पटना में कोरोना की वापसी, दो नए संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में
एक मरीज भर्ती, दूसरे की हालत स्थिर; कोविड जांच और प्रोटोकॉल सख्त करने के निर्देश
पटना। राजधानी पटना में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दोनों मरीज चार दिन पहले सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जांच में उनका ऑक्सीजन स्तर कम पाया गया, जिसके बाद कोविड टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, एक मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया है, जबकि दूसरे को ओपीडी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और सिविल सर्जन कार्यालय मामले की पुष्टि के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य जरूरी कदम उठाएगा।
पटना में एक साल बाद कोरोना का मामला सामने आना चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल कड़ाई से लागू करने, संदिग्ध मरीजों की जांच बढ़ाने और कोविड वार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से भीड़ से बचने, मास्क पहनने और लक्षण दिखते ही जांच कराने की अपील की है।