युवक ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट
दीघा के मरीन ड्राइव पर हुई सनसनीखेज वारदात
पटना। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। मरीन ड्राइव पर एक युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, फिर खुद को भी शूट कर लिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
झगड़े के बाद चली गोलियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और युवती प्रेमी-प्रेमिका थे, जो घूमने के लिए मरीन ड्राइव पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर युवती पर फायर कर दिया। युवती के गिरते ही युवक ने खुद को भी गोली मार ली।
मौके पर ही तोड़ा दम
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। दीघा थाना पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिनाख्त में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। पुलिस प्रेमी युगल की शिनाख्त में जुटी है। मौके से बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
रिपोर्ट : शिवांशु सिंह सत्या