बांटे कंबल और कपड़े

पटना, – ठंड की कड़ाके की रातें पटना शहर में अपने चरम पर हैं। जहां ज्यादातर लोग अपने घरों में रजाई और हीटर की गर्माहट में सो रहे हैं, वहीं शहर में कई ऐसे जरुरतमंद लोग हैं जिनके पास ना गर्म कपड़े हैं और ना ही कंबल। ऐसी स्थिति में स्ट. जेवियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के पूर्व छात्र और वर्तमान में जेवियर एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष, रंजन कुमार ने एक प्रेरणादायक पहल की।

रंजन कुमार ने इस समस्या पर अपने सीनियर्स जय, निहाल, शिवांशु और बैचमेट्स से चर्चा की। उन्होंने मिलकर एक योजना बनाई – आधी रात के बाद पटना की सड़कों पर निकलकर जरुरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित करने का।

इस पहल को सफल बनाने के लिए टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों, जैसे इनकम टैक्स गोलंबर और पटना जंक्शन के पास का दौरा किया। यहां उन लोगों पर भी ध्यान दिया गया जो जरुरतमंद तो नहीं थे, लेकिन ऐसे सामान पाने के लिए दबाव डालते हैं। टीम ने पूरी सतर्कता के साथ असली जरुरतमंदों की पहचान की।

https://www.instagram.com/reel/DE2FLSHzIpX/?igsh=MWo5Ym8wNmZiamNpYg==

इस लिंक पर इनके सामाजिक कार्य मिल जाएंगे।

 

 

रात्रि 12 बजे से शुरू हुए इस अभियान में रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर सोने वालों और अन्य जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई गई। टीम का प्रयास भले ही छोटा था, लेकिन उनका उद्देश्य और समर्पण बड़ा था। यह कदम ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए राहत लेकर आया।

यदि आप भी इस पहल में सहयोग करना चाहते हैं, तो रंजन कुमार से +91 99319 80708 पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दान सही हाथों तक पहुंचेगा, इसका वादा किया जाता है।

– निहाल कुमार दत्ता,
संपादक, TWM न्यूज़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *