पाहलगाम हमले के बाद ओवैसी का केंद्र को सख्त संदेश — “अब POK में घुसकर बैठ जाइए”
— कहा, आतंकवाद पर हो निर्णायक कार्रवाई, विपक्ष भी सरकार के साथ

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए 1994 की संसद की सर्वसम्मत प्रस्ताव का हवाला दिया और कहा कि अब सरकार को ‘घुसकर बैठ जाने’ की जरूरत है।

तेलंगाना में मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2019 के बयान “घर में घुसकर मारेंगे” को याद दिलाया और कहा, “अबकी बार अगर कार्रवाई हो रही है, तो ‘घर में घुसकर बैठ जाना’ चाहिए।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपनाना समय की मांग है।

26/11 से लेकर रियासी तक—ओवैसी ने गिनाए आतंकी हमले
ओवैसी ने कहा कि देश पहले भी मुंबई 26/11, उरी, पुलवामा, पठानकोट और हाल ही में रियासी में हमलों का गवाह बन चुका है। उन्होंने कहा कि अब इन हमलों का स्थायी समाधान जरूरी है और सरकार को आतंक के विरुद्ध ठोस कदम उठाने चाहिए। “आपको विपक्ष का पूरा समर्थन है, बस अब आतंकवाद को जड़ से खत्म कीजिए,” ओवैसी ने कहा।

पाकिस्तान को दी तीखी चेतावनी
महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “आप सिर्फ आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। आपका पूरा बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है। भारत की शक्ति को कम मत आंकिए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *