विशेष आर्थिक क्षेत्र में हुआ हादसा, बड़ी त्रासदी टली

आनंदापुरम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में बुधवार को एक फार्मा कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य घायल हो गए। यह हादसा दोपहर 2:15 बजे एसियन्टिया प्लांट में हुआ, जो अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) के अंतर्गत आता है। यह घटना लंच ब्रेक के दौरान हुई, जिससे एक और बड़ी त्रासदी टल गई।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, जिला प्रशासन ने रिएक्टर विस्फोट की संभावना से इनकार करते हुए इसे बिजली से संबंधित आग का मामला बताया है। आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल गाड़ियां तैनात की गईं, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया। इकाई के अंदर फंसे 13 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जल्द ही घटना स्थल का दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि एसियन्टिया, जो इंटरमीडिएट रसायनों और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्रियों के उत्पादन में लगी हुई है, ने इस संयंत्र में अप्रैल 2019 से अपने संचालन की शुरुआत की थी। यह संयंत्र आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम के तहत 40 एकड़ के परिसर में स्थित है और यहां लगभग 380 श्रमिक दो शिफ्टों में काम करते हैं। घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना स्थल से प्राप्त दृश्यों में चारों ओर धुआं उठता दिख रहा है, जो आसपास के गांवों को अपनी चपेट में ले रहा है। मुख्यमंत्री घटना की जांच और बचाव कार्यों की प्रगति पर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *