पटना
बिहार में दो नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और पत्रकार प्रकाश कुमार को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय 3 सितंबर को सचिवालय में आयोजित बैठक में लिया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल थे।
सचिवालय में हुई बैठक में निर्णय
राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों ने नए सूचना आयुक्तों के नामों पर सहमति जताई।
ब्रजेश मेहरोत्रा को रिटायरमेंट के तुरंत बाद मिली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि ब्रजेश मेहरोत्रा हाल ही में बिहार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करने की परंपरा रही है, और इसी क्रम में मेहरोत्रा को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पत्रकारिता जगत से जुड़े प्रकाश कुमार बने सूचना आयुक्त
दूसरे सूचना आयुक्त के रूप में पत्रकारिता जगत के जाने-माने चेहरा प्रकाश कुमार को चुना गया है। उनके नाम पर भी बैठक में सर्वसम्मति से सहमति बनी। राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
तीन साल के लिए होगा कार्यकाल
सूचना आयुक्त का कार्यकाल तीन साल का होता है, जिसमें उन्हें राज्य सरकार के सचिव के समान वेतन, भत्ता, वाहन और आवास की सुविधा मिलती है। मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पहले से ही पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण नियुक्त हैं। अब इन दोनों नए आयुक्तों की नियुक्ति के साथ बिहार में सूचना आयुक्त के सभी पदों को भर दिया गया है।