नीतीश पर प्रशांत किशोर का तंज: “400 रुपये देकर एहसान नहीं कर रहे,” 2025 से बुजुर्गों को मिलेंगे 2000 रुपये, स्कूली बच्चों के लिए बड़ी सौगात का वादा।
2025 के विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को एक और बड़ी सौगात देने का वादा किया है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि 2025 में बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला-पुरुषों को मौजूदा ₹400 की जगह कम से कम ₹2000 मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया कि बिहार के 15 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च, जिसमें उनकी किताबें, स्कूल ड्रेस और अन्य शैक्षणिक सामग्री शामिल हैं, मुफ्त कर दी जाएगी। यह सुविधा न केवल सरकारी स्कूलों बल्कि निजी स्कूलों में भी लागू होगी। सरकार बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
किशोर ने दावा किया कि ऐसी व्यवस्था पूरे देश में कहीं और नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के नाम पर हर साल ₹50,000 करोड़ खर्च करती है, लेकिन उसका लाभ छात्रों तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसुराज सरकार इन पैसों का सही इस्तेमाल कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगी, जिससे वे 15 वर्ष की आयु के बाद समाज और व्यवस्था पर बोझ न बनें।
इसके अलावा, उन्होंने बिहार के गांवों में अकेले जीवन बिता रहे बुजुर्गों के दर्द को समझते हुए कहा कि जनसुराज सरकार अगले वर्ष के अंत तक यह सुनिश्चित करेगी कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को ₹2000 की मासिक पेंशन मिले। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र ₹400 देकर सरकार कोई एहसान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ₹400 में वर्तमान समय में जीवन जीना असंभव है, और जनसुराज सरकार इसे बदलने का संकल्प लेती है।