राहुल गांधी ने NSUI की पलायन रोको नौकरी दो  रैली में की शिरकत
बेगूसराय में युवा जोश के साथ राहुल गांधी ने बढ़ाया कदम, पटना में करेंगे जनसभा को संबोधित

Picture Credit – Bihar Congress X Handle.

बेगूसराय (बिहार), 7 अप्रैल।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बेगूसराय में NSUI द्वारा आयोजित ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ रैली में भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे हैं। राहुल गांधी यहां से सीधे पटना के लिए रवाना होंगे, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

रैली में शामिल होते हुए राहुल गांधी ने युवाओं के जोश और संघर्ष को सलाम किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं की पीड़ा, उनकी ऊर्जा और उनके सपनों को देश के सामने लाने का वक्त आ गया है। “बिहार के नौजवान साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा, ताकि दुनिया देख सके कि ये राज्य सिर्फ पलायन नहीं, परिवर्तन का प्रतीक बन सकता है,” राहुल ने मंच से कहा।

“सफेद टी-शर्ट पहनो, सवाल पूछो, सरकार से जवाब लो”
राहुल गांधी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर इस आंदोलन में शामिल हों। “सफेद टी-शर्ट सिर्फ एक रंग नहीं, बल्कि बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई और घटती सरकारी नौकरियों के खिलाफ युवाओं की आवाज है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने आगे कहा कि यह रैली सिर्फ एक विरोध नहीं बल्कि एक बदलाव की शुरुआत है। निजीकरण के नाम पर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने की नीति के खिलाफ, बिहार के युवाओं की यह ‘पलायन यात्रा’ एक बड़ा संदेश है।

जनसभा में रखेंगे भविष्य की रूपरेखा
राहुल गांधी पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वह बिहार के लिए कांग्रेस की भावी रणनीति और युवा केंद्रित योजनाओं को साझा करेंगे। इससे पहले भी राहुल गांधी ने इसी साल 18 जनवरी और 5 फरवरी को बिहार का दौरा किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *