राहुल गांधी का बिहार दौरा आज:

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में युवाओं को दिया साथ चलने का संदेश
कांग्रेस नेता ने एक्स पर जारी किया वीडियो, युवाओं से की ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ से जुड़ने की अपील

पटना। बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। कांग्रेस ने भी अपने अभियान को धार देते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। इसी क्रम में पार्टी नेता राहुल गांधी आज 7 अप्रैल को बिहार के बेगूसराय जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में भाग लेंगे। इस पदयात्रा की अगुवाई कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं।

बिहार दौरे से एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए राज्य के युवाओं से खास अपील की। उन्होंने कहा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। हमारा लक्ष्य है कि देश को बिहार के युवाओं की ताकत, संघर्ष और पीड़ा दिखे।”

राहुल ने युवाओं से ‘व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट’ से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें और सरकार से अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएं। साथ ही एक वेबसाइट का लिंक साझा करते हुए युवाओं से रजिस्ट्रेशन करने का भी आह्वान किया।

राजनीतिक समीकरणों में गर्माहट

राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां की हैं। खास बात यह रही कि दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम पहली बार राबड़ी आवास पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। हालांकि इस मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने के निमंत्रण से जोड़कर देखा जा रहा है।

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार की उपस्थिति में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं।

बिहार में कांग्रेस का चुनावी एजेंडा साफ

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के जरिए कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह रोजगार, पलायन और युवाओं की समस्याओं को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाना चाहती है। कन्हैया कुमार, जो खुद बिहार से आते हैं और युवाओं के बीच लोकप्रिय चेहरा हैं, इस पदयात्रा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

आज राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे से कांग्रेस को कितना जनसमर्थन मिलता है और विपक्षी दलों के साथ उसका तालमेल किस दिशा में बढ़ता है, इस पर बिहार चुनावों की सियासी तस्वीर काफी हद तक निर्भर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *