रेल संचालन में सजगता के नए मानक स्थापित करता मालदा मंडल
रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित सुरक्षा संगोष्ठी में 200 से अधिक कर्मियों ने लिया भाग
मालदा, 8 मई।
रेल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मालदा मंडल ने रेलवे इंस्टीट्यूट, मालदा में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार ने किया, जबकि संचालन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी श्री बी.बी.पी. कुशवाहा के मार्गदर्शन में हुआ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद, मुख्य परियोजना प्रबंधक (जीएसयू) श्री आर.वी. नागराले समेत मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो रेल मंडल की सुरक्षा के प्रति सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक बना।
संगोष्ठी में 200 से अधिक रेलवे कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें यांत्रिक, विद्युत, परिचालन, वाणिज्य, सिग्नल, दूरसंचार एवं सुरक्षा विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में श्री कुशवाहा ने सुरक्षा जागरूकता, दुर्घटनाओं की रोकथाम, व्यक्तिगत उत्तरदायित्व और विभागीय समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि, “रेल संचालन में सुरक्षा एक सामूहिक उत्तरदायित्व है, जिसमें प्रत्येक विभाग की भूमिका अहम है।”
संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री नीरज कुमार वर्मा ने विभागों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि, “एक संगठित प्रणाली ही सुरक्षित रेल सेवाओं की नींव रख सकती है।”
कार्यक्रम में सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग लेने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “रेलवे में कार्यरत हर कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ होता है। केवल प्रशिक्षण, सजगता और अनुशासन के साथ ही हम दुर्घटनामुक्त संचालन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।”