रेल हादसों पर लगाम: मालदा मंडल का जागरूकता अभियान जारी
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने मवेशी टकराव (CRO) की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए मन्दार हिल–हँसडीहा और भागलपुर–टिकानी सेक्शन में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया। मंडल रेल प्रबंधक श्री यतीश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में आरपीएफ, ट्रैफिक निरीक्षक, अभियंता और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि पटरियों के पास मवेशियों की आवाजाही से न केवल ट्रेन संचालन बाधित होता है, बल्कि यात्रियों की जान को भी खतरा होता है। अब तक CRO के 245 मामले दर्ज हो चुके हैं।
रेलवे ने अपील की है कि नागरिक मवेशियों को पटरियों से दूर रखें और जिम्मेदार पशुपालन अपनाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जन-सहभागिता ही सुरक्षित रेल संचालन की कुंजी है।