समस्तीपुर, (दलसिंहसराय)
विजुअल आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 14वें शारदीय नवरात्र महोत्सव “सृजनोत्सव 2024” में हीरो राजन कुमार को उनकी विशिष्ट कला प्रतिभा और उत्कृष्ट एंकरिंग के लिए “कला प्रबुद्ध सम्मान” से नवाजा गया। इस आयोजन का भव्य समापन दलसिंहसराय के होटल भाव्या रिसोर्ट में हुआ, जहां कई कला जगत के सम्मानित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
राजन कुमार ने इस सम्मान को पाकर विजुअल आर्ट फाउंडेशन और अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सृजनोत्सव जैसे मंच पर एंकरिंग करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, और इस अवसर पर मुझे कला प्रबुद्ध सम्मान मिलना एक अद्भुत अनुभव रहा।” राजन ने फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. सुलेमान की कला और कलाकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें बेहतरीन पेंटर और सच्चे कला प्रेमी के रूप में सम्मान दिया।
विजुअल आर्ट फाउंडेशन की स्थापना 2011 में हुई थी, और यह संस्था बीते 13 वर्षों से विभिन्न कला, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से कलाकारों, मूर्तिकारों, पूजा समितियों और पुरोहितों को सम्मानित करती आई है। संस्था का उद्देश्य न केवल कलाकारों को मंच प्रदान करना है बल्कि स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी है।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। फाउंडेशन की ओर से बच्चों और युवाओं को कला के प्रति जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।