राज्य मंत्रिपद समकक्ष पदाधिकारियों के वेतन-भत्तों में 30% की बढ़ोतरी,

कैबिनेट ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े फैसले

पटना। बिहार सरकार ने राज्य मंत्री और उप मंत्री के समकक्ष पदों पर आसीन अधिकारियों के वेतन एवं भत्तों में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।

कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब राज्य मंत्री के समकक्ष पदाधिकारियों को ₹65,000 मासिक वेतन मिलेगा, जो पहले ₹50,000 था। इसके अलावा स्थानीय भत्ता ₹55,000 से बढ़ाकर ₹70,000, दैनिक भत्ता ₹3,000 से बढ़ाकर ₹3,500 तथा आतिथ्य भत्ता ₹24,000 से बढ़ाकर ₹29,500 कर दिया गया है।

उप मंत्री स्तर के पदों पर आसीन अधिकारियों के लिए आतिथ्य भत्ता ₹23,500 से बढ़ाकर ₹29,000 कर दिया गया है। हालांकि वर्तमान में राज्य सरकार में कोई उप मंत्री या राज्य मंत्री पद नहीं है। सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री स्तर के हैं, लेकिन कई आयोगों, बोर्डों, विधानमंडल की समितियों और पार्टी के मुख्य सचेतकों को राज्य मंत्री अथवा उप मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

26,000 से अधिक पदों की सृजन को भी स्वीकृति

कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत तीन नए निदेशालय—जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सेवाएं तथा चिकित्सा शिक्षा निदेशालय—की स्थापना को मंजूरी दी गई। इन निदेशालयों के लिए कुल 20,016 नए पद सृजित किए जाएंगे।

इसके अलावा उर्दू निदेशालय में 3,306 अनुवादकों के पद सृजन को भी मंजूरी दी गई। राज्य सरकार का यह कदम विभिन्न विभागों के कामकाज को और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विशेष जानकारी:

  • वर्तमान में बिहार सरकार में कोई उप मंत्री या राज्य मंत्री नहीं
  • केवल कैबिनेट मंत्री ही हैं
  • राज्य मंत्री के दर्जे वाले पदों को बढ़े हुए वेतन-भत्तों का लाभ मिलेगा
  • स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्रशासनिक संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा फैसला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *