रांची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को रांची में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश का संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर नियंत्रण कर रही है, जिनमें चुनाव आयोग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और न्यायपालिका शामिल हैं।

राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “संविधान पर चारों ओर से हमला हो रहा है, और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में खतरे में डाला जा रहा है। इस संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

संवैधानिक संस्थाओं पर BJP का नियंत्रण:
गांधी ने बीजेपी पर चुनाव आयोग, केंद्रीय एजेंसियों और नौकरशाही को नियंत्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास पैसे और संस्थाओं का समर्थन है, लेकिन कांग्रेस के पास सच्चाई और ईमानदारी है। हमने लोकसभा चुनाव बिना पैसे के लड़े, जबकि बीजेपी ने संस्थाओं का इस्तेमाल किया।”

जाति जनगणना पर जोर:
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को सामाजिक ढांचे का ‘एक्स-रे’ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस जनगणना के खिलाफ हैं। उन्होंने दावा किया, “जाति जनगणना और आरक्षण की 50% सीमा हटाने से कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती, चाहे मीडिया हो या न्यायपालिका का समर्थन न हो।”

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी:
यह झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की पहली यात्रा थी। चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे, और मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ झारखंड विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा, जिसमें कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। शेष 11 सीटों पर आरजेडी और वामपंथी दलों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है।

संक्षिप्त विवरण:
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और जाति जनगणना के महत्व को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *