कुंभ स्पेशल ट्रेनों की कमी, रांची स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिलाएं हुई बेहोश

रांची: कुंभ मेले के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ने से रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा। ट्रेनों में जगह न मिलने के कारण कई यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रह गए, जबकि दमघोंटू भीड़ के बीच पांच महिलाएं बेहोश हो गईं।

रविवार को जब 12817 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रांची स्टेशन पहुंची, तो पहले से ही ठसाठस भरी हुई थी। ट्रेन के गेट अंदर से बंद कर दिए गए थे, जिससे स्टेशन पर इंतजार कर रहे वैध टिकटधारी यात्री अंदर नहीं जा सके। वे टिकट दिखाकर गेट खोलने की गुहार लगाते रहे, लेकिन बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों ने दरवाजे नहीं खोले।

60 से ज्यादा यात्री छूटे, महिलाओं में घबराहट

आरपीएफ जवानों ने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। कुछ यात्री किसी तरह से अंदर घुसे, मगर 60 से ज्यादा यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। टिकटविहीन यात्रियों ने सीटों से लेकर टॉयलेट तक पर कब्जा कर रखा था, जिससे सफर करना बेहद मुश्किल हो गया।

18 महिलाओं के एक समूह को दम घुटने के डर से ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत नहीं हुई। भीड़ के बीच पांच महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें उनके साथियों ने किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कई यात्री किसी तरह ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन उनके परिवार के सदस्य पीछे छूट गए।

कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

रांची रेल मंडल के डीआरएम जसजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कुंभ मेले के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को पत्र लिखकर 19 फरवरी से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है।

डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ कमांडेंट को निर्देश भी दिए हैं। जिन यात्रियों की ट्रेन छूट गई, उनके टिकट का रिफंड किया जाएगा। रेलवे प्रशासन कुंभ यात्रा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने में जुटा है, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए फिलहाल सफर चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *