25वां अंग नाट्य यज्ञ 2025 फरवरी में होगा आयोजित

बरियारपुर। कला और संस्कृति के समर्पण का प्रतीक अंग नाट्य मंच (ट्रस्ट) अगले वर्ष 14, 15 और 16 फरवरी 2025 को अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है। यह अवसर 25वें अंग नाट्य यज्ञ के भव्य आयोजन के रूप में बरियारपुर, बिहार के कार्यालय परिसर में संपन्न होगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत के 12 प्रमुख नाट्य दलों के साथ-साथ पड़ोसी देशों नेपाल और श्रीलंका की नाट्य संस्थाओं की भागीदारी भी होगी। कार्यक्रम के दौरान लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, बहुभाषी प्रस्तुति, और लोकनृत्य प्रतियोगिता जैसे आयोजन दर्शकों को संस्कृति के विविध रंगों से परिचित कराएंगे।

“हीरो राजन कुमार सम्मान” के लिए आमंत्रित नामांकन

अंग नाट्य मंच हर वर्ष की तरह इस बार भी “लोकप्रिय अभिनेता हीरो राजन कुमार सम्मान” प्रदान करेगा। सम्मान के अंतर्गत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और नकद राशि ₹5000 प्रदान की जाएगी। इसके लिए इच्छुक कलाकार 15 जनवरी 2025 तक अपना बायोडाटा आयोजन समिति के महासचिव सह कार्यक्रम संयोजक अभय कुमार के व्हाट्सएप नंबर 9430589920 पर भेज सकते हैं। चयन प्रक्रिया के बाद 20 जनवरी 2025 को सम्मानित कलाकार के नाम की घोषणा की जाएगी।

ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियां

अंग नाट्य मंच के महासचिव अभय कुमार ने बताया कि यह आयोजन मंच के 25 वर्षों की यात्रा का उत्सव होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके इस नाट्य मंच के माध्यम से संस्कृति और कला को नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। अगले साल का यह कार्यक्रम न केवल रंगमंच के लिए बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

नेपाल-श्रीलंका के कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम की एक खास बात यह होगी कि इसमें पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। लोकनृत्य और नाट्य कला के इस संगम में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय रंगमंच का अद्वितीय अनुभव दर्शकों को मिलेगा।

यह आयोजन न केवल कलाकारों के लिए मंच प्रदान करेगा, बल्कि दर्शकों को भी रंगमंच और लोककला के विविध रंगों से जोड़ने का काम करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *