हीरो राजन कुमार की अगुवाई में बफ्टा के कलाकार करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य परेड में बिहार के 26 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह ऐतिहासिक भागीदारी बफ्टा (बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट) की पहल से संभव हो पाई है। बफ्टा के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार हीरो राजन कुमार ने ग्रामीण कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए यह पहल की है।
बफ्टा का गठन 2018 में मुंगेर, बिहार में हुआ था। यह संगठन उन कलाकारों को मंच प्रदान करता है जो कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। हीरो राजन कुमार ने अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव का उपयोग कर बिहार के सुदूर गांवों के युवाओं को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा, “इन कलाकारों के माध्यम से हम भारत की सांस्कृतिक विविधता और ग्रामीण प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं।”
महिलाओं की बड़ी भागीदारी
इस वर्ष बफ्टा के 26 चयनित कलाकारों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। इनमें नीलम कुमारी, शिवानी गुप्ता, आराधना शर्मा, दिव्या शर्मा, प्राची कुमारी, और खुशी कुमारी जैसी प्रतिभाशाली महिलाएं प्रमुख हैं। इनके साथ ही राजन कुमार और अन्य पुरुष कलाकार भी परेड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी
कर्तव्य पथ पर होने वाली इस परेड में बिहार के इन कलाकारों को न केवल राष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि यह उनके करियर का एक बड़ा अवसर साबित होगा। परेड में शामिल होने के लिए सभी कलाकार राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
राजन कुमार का योगदान
हीरो राजन कुमार, जो अपने गांव और जड़ों से हमेशा जुड़े रहते हैं, ने कहा, “गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेना न केवल इन कलाकारों बल्कि उनके परिवारों के लिए गर्व का क्षण है।” उन्होंने सभी परिवारों को धन्यवाद देते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।
15 राज्यों की झांकियों का होगा प्रदर्शन
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। बिहार के इन कलाकारों का प्रदर्शन परेड का खास आकर्षण होगा।
बफ्टा और हीरो राजन कुमार की इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा को पहचान और मंच देने के लिए सही दिशा-निर्देश और मेहनत की जरूरत होती है।