मुंगेर
मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से अपना खौफ फैलाया है। बुधवार सुबह राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जब वे अपनी नियमित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हमले में गंभीर रूप से घायल पंकज यादव को तत्काल निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पंकज यादव हवाई अड्डा मैदान के पास टहल रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली उनके सीने में जा लगी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि मैदान में मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत यादव को अस्पताल पहुंचाया।
हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमलावरों में से एक की पहचान मिट्ठू यादव के रूप में हुई है, जो इससे पहले भी पंकज यादव के घर आया था। सूत्रों के अनुसार, मिट्ठू यादव ने किसी केस में पंकज यादव से पैरवी की मांग की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आ रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। वहीं, राजद नेताओं ने इस घटना को राज्य में बढ़ते अपराध का नतीजा बताया और सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है।
निरंतर बढ़ती आपराधिक घटनाओं से मुंगेर में भय का माहौल
मुंगेर में पिछले 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। मंगलवार रात भी एक महिला को अपराधियों ने गोली मार दी थी। इन घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।