दिल्ली चुनाव का बिहार पर असर नहीं पड़ेगा: तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा की जीत को बताया ‘स्थानीय कारक’, कहा- बिहार की राजनीति अलग है
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली के नतीजों का बिहार चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि हर राज्य की राजनीति अलग होती है।
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। दिल्ली में 26 साल बाद भाजपा को सत्ता मिली है, अब उम्मीद है कि वे अपने वादों को पूरा करेंगे, न कि सिर्फ जुमलेबाजी करेंगे।”
‘बिहार बिहार है, इसे समझना होगा’
जब उनसे भाजपा और एनडीए नेताओं द्वारा यह कहे जाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि दिल्ली की जीत बिहार में भी उनके लिए अनुकूल माहौल बनाएगी, तो तेजस्वी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “बिहार बिहार है, इसे समझना पड़ेगा। यहां की राजनीति अलग है और इसे किसी अन्य राज्य के चुनावी नतीजों से नहीं जोड़ा जा सकता।”
गौरतलब है कि बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो 2005 से लगातार सत्ता में हैं। हालांकि, उन्होंने बीच में दो बार गठबंधन बदला है—एक बार भाजपा के साथ, फिर RJD के साथ और अब दोबारा एनडीए में वापसी की है।
स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा चुनाव
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तेजस्वी यादव का मानना है कि बिहार में चुनावी परिणाम स्थानीय मुद्दों पर निर्भर करेंगे, न कि किसी अन्य राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर। उन्होंने कहा, “बिहार में महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे असली मुद्दे हैं, जिन पर जनता अपना फैसला देगी।”
राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि बिहार का सामाजिक और जातिगत समीकरण अन्य राज्यों से अलग है। ऐसे में दिल्ली के नतीजों का यहां सीधा असर पड़ना मुश्किल है। अब देखना होगा कि चुनावी माहौल में एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी रणनीति को कैसे धार देते हैं।