मोबाइल और सोने की चेन लूटने वाले अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर, सुल्तानगंज और मालदा मंडल में छापेमारी, चोरी का सामान बरामद
भागलपुर। प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल फोन, चेन और अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर हुई छापेमारी में कई अपराधी पकड़े गए। उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन, सोने की चेन और अन्य सामान बरामद हुआ।
भागलपुर स्टेशन: चेन लूटने वाले बदमाश को दबोचा
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक चेन लूटने वाले बदमाश को रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना ट्रेन संख्या डाउन 13334 के आगमन के दौरान हुई। पीड़ित यात्री जब ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी आरोपी ने उसकी 10.5 ग्राम वजनी सोने की चेन (कीमत करीब ₹1,30,000) झपट ली और भागने की कोशिश की। हालांकि, RPF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए जीआरपी कर्मियों की मदद से उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने लूटी गई चेन अपने एक साथी को सौंप दी थी, जो मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से एक चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ। उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।
सुल्तानगंज स्टेशन: गुप्त निगरानी में बड़ी गिरफ्तारी
सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित नए भवन के पास संदिग्ध को देखते ही RPF टीम ने घेराबंदी की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया। टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद को भागलपुर का 20 वर्षीय निवासी बताया। तलाशी में उसके पास से दो चोरी किए गए रियलमी स्मार्टफोन (मैरून और नीला रंग) और एक काला सफारी ब्रांड का पिटू बैग बरामद हुआ।
आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले दो-तीन महीनों से भागलपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से मोबाइल, चेन और अन्य कीमती सामान चोरी कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि हाल ही में उसने ट्रेन संख्या 73430 (जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर) में एक महिला यात्री के पर्स को ब्लेड से काटकर मोबाइल चोरी किया था।
भागलपुर स्टेशन पर मोबाइल चोरी का प्रयास विफल
भागलपुर स्टेशन पर RPF ने नियमित गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पश्चिमी पैनल के पास घूम रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक रेडमी नोट 8 प्रो मोबाइल फोन मिला, जिसे उसने एक यात्री से चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी किशनगंज (बिहार) का 24 वर्षीय युवक है। उसे जीआरपी को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की गई।
रेलवे सुरक्षा बल की सतर्कता से अपराधियों में हड़कंप
मालदा मंडल में RPF की इन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत RPF या रेलवे अधिकारियों को दें। मालदा मंडल ने यात्रियों को सचेत किया कि वे अनधिकृत व्यक्तियों से सहायता न लें और अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।