13 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
मुंगेर, 23 दिसम्बर: किसानों की समस्याओं, जिले में बढ़ती असहमति और गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब का अपमान करने समेत कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
धरना का आयोजन सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और जनहित में संघर्ष करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सपा के जिला प्रवक्ता गणेश पोद्दार ने किया।
सपा के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने धरने के दौरान सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “पूंजीपतियों के नियंत्रण में बैठी सरकार के इशारे पर प्रशासन में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, और किसान, मजदूर, छात्र और आम नागरिक की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें उनकी समस्याओं को हल करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही हैं।”
यादव ने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “किसानों को बुआई के समय डीएपी नहीं मिल रही, पटवन के दौरान बिजली नहीं है, और फसल बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) नहीं मिल रहा। इस प्रकार की व्यवस्था का समाजवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है।”
लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव रविकांत झा ने भी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “संसद में बाबा साहब का अपमान हो रहा है, और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता की कड़ी मेहनत से कमाई गई रकम का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसका जवाब जनता जल्द देगी।”
सपा के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने किसानों के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह का सपना था कि गांवों और गरीबों की स्थिति बेहतर हो, लेकिन अब किसान और आम जनता की समस्याओं को न तो कोई सुनता है और न ही समाधान होता है।
धरना प्रदर्शन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जिला पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 13 सूत्री मांगों का उल्लेख था। इनमें कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसानों को पेंशन, खाद की कालाबाजारी पर नियंत्रण, सफाई घोटाले की जांच, दलित बस्तियों में सड़क निर्माण, फसल मुआवजा और बाबा साहब को अपमानित करने वाले गृह मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की गई।
धरने में सपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष रामनाथ राय, महिला सभा अध्यक्ष रंजन अराफ़ात, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, जिला सचिव संजय यादव, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।