ट्रक से बच्चे की मौत के बाद उग्र हुए ग्रामीण,

पुलिसकर्मी पर हमला
सारण के अमनौर में सड़क जाम हटाने गई टीम पर पथराव, एएसआई घायल

अमनौर (सारण)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी टोला केवरी कला में उस वक्त हालात बिगड़ गए जब एक सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर सात वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर अमनौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और एएसआई संजय कुमार पर हमला कर दिया गया।

हालात बिगड़ने पर एएसआई संजय कुमार ने आत्मरक्षा में हवा में फायरिंग की, ताकि भीड़ को तितर-बितर किया जा सके। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल अधिकारी को किसी तरह भीड़ से निकालकर नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस पर हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में फिलहाल शांति बनी हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

 

प्रशासन ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *