मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सर्वदलीय संघर्ष समिति ने उठाए जनसरोकार के मुद्दे

मुंगेर। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक अहम बैठक सपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष एवं समिति के संयोजक पप्पू यादव ने की। इसमें जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपने और समाधान न मिलने की स्थिति में 5 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने, जिला प्रशासन की उदासीनता, सदर प्रखंड अंचल कार्यालय में लगातार हो रहे शोषण, मुंगेर की जर्जर सड़कों के निर्माण, सदर अस्पताल में जारी आभा ऐप को निरस्त करने, भूमिहीनों को बसगीत पर्चा देने, जन नल योजना में भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर के फैसले को वापस लेने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सरकार को सौंपा जाएगा ज्ञापन, विरोध की दी चेतावनी

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने इन सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में तय किया गया कि यदि प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो 5 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

विरोध में शामिल होंगे कई दलों के नेता

बैठक में राजद जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, सिपीआई के पूर्व जिला सचिव दिलीप कुमार, वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर अहमद, राजद उपाध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, जाप युवा अध्यक्ष विपिन यादव, सपा उपाध्यक्ष रामनाथ राय, राजद प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव, राजद जिला महासचिव मोहम्मद आबिद, सिपीआई प्रभारी जिला सचिव विजय रजक, जाप जिला अध्यक्ष पप्पी उर्फ पप्पू यादव, बसपा जिला प्रभारी कृष्णानंद रावत, जन स्वराज के नेता दिनेश कुमार सिंह, सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम, मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति, सदर प्रखंड उपाध्यक्ष छरपच मंडल और मनीष यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे।

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जनता की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *