सरस्वती विद्या मंदिर, जमालपुर के छात्रों की सफलता पर जश्न
10वीं-12वीं में शानदार प्रदर्शन, साहिल राज और अमीषा बनीं टॉपर

जमालपुर, संवाददाता — सीबीएसई परीक्षा सत्र 2024-25 में सरस्वती विद्या मंदिर (दौलतपुर), जमालपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां छात्रों को मिठाई खिलाई गई और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य छठू साह ने जानकारी दी कि कक्षा 12वीं में इस बार कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इनमें साहिल राज ने 95 प्रतिशत (473 अंक) के साथ विद्यालय में टॉप किया, जबकि प्रणिता और श्रेय श्री ने 83 प्रतिशत (416 अंक) के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

इसी तरह कक्षा 10वीं में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। अमीषा कुमारी ने 90 प्रतिशत (448 अंक) और छोटी कुमारी ने 89 प्रतिशत (445 अंक) प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। अन्य प्रतिभावान छात्रों में पुष्कल कुमार (88%), एंजेल (87%), श्रुति कुमारी (87%), सोमेश कुमार (87%), अशमित युवराज (86%), अक्षत कुमार (85%) और अंजली, रागिनी, धनराज कुमार, अनुज कुमार झा जैसे छात्रों ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव चंद्रशेखर खेतान ने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का आधार बताया। कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रेरणादायक है।

समारोह में उपस्थित उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि छात्रों की लगन और शिक्षकों की निष्ठा ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया।

विद्यालय में इस आयोजन ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नया आयाम दिया और यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा बनकर उभरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *