सीलमपुर हत्या कांड: ‘लेडी डॉन’ ज़िकरा की भूमिका पर उठे सवाल, इलाके में दहशत का माहौल
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस हत्या कांड में सोशल मीडिया पर खुद को ‘लेडी डॉन’ बताने वाली ज़िकरा का नाम सामने आने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।
गुरुवार शाम हुए इस हमले में कुणाल को कई बार चाकू से गोदा गया। मौके से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज में साहिल और रेहान नामक दो युवकों की पहचान हुई है, जिन्हें पुलिस निगरानी में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, ज़िकरा की भूमिका को लेकर भी गंभीर जांच चल रही है।
कौन है ज़िकरा?
सीलमपुर और यमुना पार इलाके में ‘लेडी डॉन’ के नाम से कुख्यात ज़िकरा का सोशल मीडिया पर दबदबा रहा है। हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट कर वह इलाके में दहशत फैलाने का काम करती रही है। जानकारी के मुताबिक, वह कभी कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर रह चुकी है। जोया इस समय मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ज़िकरा अक्सर 10-15 लड़कों के साथ हथियारों के साथ घूमती थी और आम जनता को धमकाती थी। एक महीने पहले भी ज़िकरा को अवैध हथियार के साथ वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर रिहा होकर वह फिर से उसी मोहल्ले में सक्रिय हो गई थी।
कुणाल से दुश्मनी की कहानी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुणाल का ज़िकरा या उसके गैंग से कोई निजी विवाद नहीं था। परिवार के अनुसार, कुणाल को झूठे आरोप में साहिल पर हुए हमले से जोड़कर निशाना बनाया गया। कुणाल की मां परवीन ने रोते हुए कहा, “मेरा बेटा उस झगड़े में शामिल ही नहीं था, फिर भी उसका नाम लिया जा रहा था। उन्होंने मेरे बेटे को बेरहमी से मार डाला।”
कुणाल के पिता का भी कहना है कि ज़िकरा कई बार खुलेआम उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देती थी। उन्होंने आरोप लगाया, “वह खुलेआम कहती थी कि मौका मिला तो कुणाल को खत्म कर देगी।”
इलाके में भय और पलायन का माहौल
हत्या के बाद से सीलमपुर इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए, जिसके चलते रैपिड एक्शन फोर्स और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। कई हिंदू संगठनों ने इलाके में “हिंदू पलायन” के आरोप लगाए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की।
कुछ परिवारों ने डर के चलते इलाके को छोड़ने की तैयारी भी कर ली है। आरोप है कि ज़िकरा और उसके गुर्गों की गतिविधियों की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन समय रहते प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
राजनीतिक संग्राम तेज
घटना ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। भाजपा ने आप सरकार पर कानून व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाया है, वहीं आप नेताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।
सोशल मीडिया पर ‘डॉन’ की छवि गढ़ती ज़िकरा
ज़िकरा इंस्टाग्राम पर @sher_di_sherni_00 नाम से सक्रिय रही है और उसके 15,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसकी प्रोफाइल पर हथियारों के साथ फोटो, सड़कों पर गैंग के साथ चलते हुए वीडियो और गिरफ्तारी के दौरान मुस्कुराते हुए क्लिप पोस्ट की गई थीं। हालांकि, पुलिस कार्रवाई के बाद कई वीडियो हटा दिए गए हैं।
जांच जारी, ज़िकरा हिरासत में
फिलहाल पुलिस ज़िकरा से लगातार पूछताछ कर रही है कि हत्या की साजिश में उसकी भूमिका सिर्फ उकसावे की थी या वह सीधे हमले में भी शामिल रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज़िकरा का मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियां भी खंगाली जा रही हैं।
इस बीच, कुणाल का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है। एक मां-बाप का इकलौता सपना, जो गली के अपराध और सोशल मीडिया के दिखावे की भेंट चढ़ गया।