सेना पर हमें गर्व है : साईं शंकर, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी जमालपुर

जमालपुर। भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जमालपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साईं शंकर ने कहा कि देश को अपनी सेना के पराक्रम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि देश की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, 6 और 7 मई की रात को भारतीय सेना ने बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कोटली और मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। रात 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच हुए इस मिशन में कुल 9 ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की गई, जिनमें आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी।

साईं शंकर ने कहा कि पाकिस्तान को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि हर हिंदुस्तानी की जान अनमोल है, और हमारी सेना दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, “भारत की ओर अगर कोई आंख उठाकर देखेगा या आतंकी साजिश करेगा, तो उसे ऐसा ही मुँहतोड़ जवाब मिलेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि 22 अप्रैल की रात को कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया था कि वह देश की सुरक्षा को लेकर किसी भी राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर सरकार के हर कदम के साथ खड़ी है।

अंत में, उन्होंने सेना के साहस और शौर्य को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

“सेना की यह कार्रवाई सिर्फ जवाब नहीं, एक सख्त संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा,” साईं शंकर ने कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *