‘शांति के अग्रदूत और अराजकता के यमदूत हैं पीएम मोदी’ — विजय सिन्हा का बड़ा बयान
पटना — बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शांति का torchbearer’ (अग्रदूत) और देश की सामाजिक शांति को भंग करने वालों के लिए ‘यमदूत’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारत अब बदल चुका है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई ही नए भारत की पहचान है।
विजय सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह 21वीं सदी का भारत है। प्रधानमंत्री मोदी एक तरफ शांति का प्रतीक हैं तो दूसरी ओर अराजकता फैलाने वालों के लिए यमदूत बनकर सामने आते हैं। जो भारत की स्थिरता से खेलेंगे, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा।”
यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है, जिसे भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया। भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया। इन ठिकानों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से था।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने यह साफ संदेश दिया है कि अब शब्दों से नहीं, बल्कि एक्शन से जवाब दिया जाएगा। इस अभियान में SCALP क्रूज़ मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और आधुनिक लोइटरिंग म्यूनिशन का प्रयोग किया गया जिससे दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से ध्वस्त किया गया।
इससे पहले बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पीएम मोदी की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि “पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद जो वादा प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से किया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिखाया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “पहलगाम का हमला भारत की आत्मा पर हमला है। हम हर आतंकी को ढूंढ़ निकालेंगे और ऐसा जवाब देंगे जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।”
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 10 मई को जानकारी दी कि तीन दिन की सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक ‘अंडरस्टैंडिंग’ बनी है और दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है।