शिमला समझौता निलंबित, पाक ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया
भारत के पांच बिंदुओं वाले जवाब के बाद पाकिस्तान की सख्त प्रतिक्रिया, वाघा बॉर्डर सील, व्यापार पर भी रोक

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए सख्त राजनयिक कदमों के 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने भी  कार्रवाई करते हुए भारत के खिलाफ कई फैसले सुना दिए हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की अध्यक्षता में हुई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को निलंबित करते हुए भारत के लिए हवाई क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया।

पाकिस्तान ने भारत पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए इसे “राजनीतिक रूप से प्रेरित, अनुचित और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ” बताया। वहीं भारत ने स्पष्ट कहा है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों की संलिप्तता पुख्ता है।

पाकिस्तान के छह बड़े फैसले:

  1. वाघा बॉर्डर बंद: भारत से पाकिस्तान आने-जाने का वाघा मार्ग तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग से आए भारतीय नागरिकों को 30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ना होगा।
  2. SAARC वीज़ा रद्द: भारत के सभी नागरिकों के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना रद्द कर दी गई है, सिर्फ़ सिख श्रद्धालुओं को इससे छूट मिलेगी। योजना के तहत पाकिस्तान में मौजूद भारतीयों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश।
  3. हवाई क्षेत्र बंद: पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र से भारतीय स्वामित्व या संचालन वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।
  4. व्यापार पर रोक: भारत से किसी भी प्रकार के व्यापार, चाहे वह प्रत्यक्ष हो या किसी अन्य देश के माध्यम से, को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
  5. भारतीय रक्षा स्टाफ निष्कासित: पाकिस्तान में कार्यरत भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के सलाहकारों को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित करते हुए 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
  6. राजनयिक स्टाफ में कटौती: पाकिस्तान में भारत के राजनयिक कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी जाएगी, जो अप्रैल अंत तक प्रभाव में आएगा।

इंदुस जल संधि पर विवाद:
भारत द्वारा इंदुस जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने इसे “विश्व बैंक द्वारा गारंटीकृत अंतरराष्ट्रीय संधि” बताया और कहा कि यह फैसला गैरकानूनी है।

दोनों देशों में बढ़ते तनाव:
पाकिस्तान की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की हत्या के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहरा चुका है। वहीं पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को “बेबुनियाद और अनुचित” बताया है।

इस घटनाक्रम ने भारत-पाक रिश्तों में एक बार फिर कड़वाहट ला दी है और क्षेत्र में तनाव की स्थिति और गहरा गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *