दुनिया के महानतम बल्लेबाज ब्रैडमैन की ऐतिहासिक टेस्ट कैप का रिकार्ड तोड़ मूल्य
क्रिकेट के इतिहास में अपनी खास पहचान रखने वाले महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप नीलामी में 2.63 करोड़ रुपये में बिकी। मंगलवार को हुई इस नीलामी में ब्रैडमैन की यह ऐतिहासिक कैप क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
यह कैप ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहनी थी। यह दौरा स्वतंत्र भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा था और ब्रैडमैन का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज भी।
नीलामी में विशेष विवरण
ब्रिटिश नीलामी घर बोनहम्स ने इस कैप को “धूप से फीकी पड़ी, उपयोग के निशानों वाली और हल्की कीट-क्षति” के साथ सूचीबद्ध किया था। कैप का निर्माण लगभग 80 साल पहले हुआ था। इसे 2.14 करोड़ रुपये में खरीदा गया, जिसके बाद खरीदार शुल्क जोड़कर कुल कीमत 2.63 करोड़ रुपये पहुंच गई।
ब्रैडमैन और 1947-48 सीरीज
सर डॉन ब्रैडमैन ने इस सीरीज में भारतीय टीम के खिलाफ 178.75 की औसत से 715 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-0 से जीती थी।
ब्रैडमैन ने यह कैप भारतीय टीम के मैनेजर पंकज गुप्ता को भेंट की थी। बाद में यह कैप भारतीय विकेटकीपर पीके सेन के पास पहुंची।
कैप का ऐतिहासिक महत्व
2010 से यह कैप ब्रैडमैन म्यूजियम, बोव्रल (ऑस्ट्रेलिया) में प्रदर्शन पर थी। बोनहम्स के अनुसार, वर्तमान मालिक ने इसे 2003 में खरीदा था।
ब्रैडमैन का अविस्मरणीय रिकॉर्ड
सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में कुल 6996 रन बनाए, जिनमें उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 रहा। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 12 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक बनाए। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 1948 में ओवल टेस्ट में ब्रैडमैन अपने आखिरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर अपने औसत को 100 तक नहीं पहुंचा सके।
क्रिकेट के इस महानायक की इस कैप की नीलामी ने एक बार फिर उनके योगदान और उनके ऐतिहासिक रिकॉर्ड को जीवंत कर दिया।