सिवान ने जीता बिहार दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी, पटना को 6 विकेट से हराया
दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा, सिवान बना चैंपियन
पटना। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बिहार दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब सिवान ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सिवान ने पटना को 6 विकेट से शिकस्त दी। पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 203 रन बनाए, जिसके जवाब में सिवान की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पटना की मजबूत शुरुआत, सिवान का दमदार जवाब
पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती झटकों के बाद पटना के अमन कुमार (52 रन) और धर्मेंद्र कुमार (40 रन नाबाद) ने पारी को संभाला। अमित कुमार (22 रन) और श्याम जी पांडे (24 रन, 14 गेंद) ने तेजी से रन जोड़कर स्कोर को 203 तक पहुंचाया। सिवान के लिए धर्मेंद्र साह ने 2, जबकि मुकेश कुमार और दीपू कुमार ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम की शुरुआत धीमी रही। सलामी बल्लेबाज शैलेश कुमार (5) और टुनटुन कुमार (6) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद अनंत पांडे ने 38 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात रही। धर्मेंद्र साह (42) और दीपू कुमार (नाबाद 45) ने संयमित खेल दिखाया। आखिर में मुकेश कुमार (नाबाद 17) ने विजयी चौका लगाकर सिवान को चैंपियन बना दिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
विजेता टीम को इनर व्हील क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा (Dist. 325) की अध्यक्ष संगीता गोयल और बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार ने चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिवान के धर्मेंद्र साह को दिया गया, जबकि बेस्ट बल्लेबाज का खिताब पटना के अमन कुमार और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अमित कुमार को गैस्ट्रो इंडोस्कोपी सेंटर की ओर से प्रदान किया गया।
दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला काबिल-ए-तारीफ
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बबिता बिदासरिया, मेंबर अल्का अग्रवाल और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट ने दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा और संघर्षशीलता को मंच दिया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि शारीरिक सीमाएं सपनों को साकार करने में बाधक नहीं बन सकतीं।