जमालपुर
स्मार्ट मीटर के खिलाफ मंगलवार को जमालपुर प्रखंड मुख्यालय में राजद द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कौसर फैयाज ने की, जबकि संचालन नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने किया। धरना में विशेष रूप से जिला महासचिव मोहम्मद आबिद हुसैन, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण (राजू) ने भाग लिया।
धरने के दौरान प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण ने अपने संबोधन में कहा, “तेजस्वी यादव जी का स्पष्ट कहना है कि बिहार सरकार स्मार्ट मीटर से जुड़े सवालों का संतोषजनक जवाब दे। बिहार देशभर में प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे निचले पायदान पर है और इसके बावजूद यहां स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली दरों को दोगुना किया जा रहा है। यह नीतीश-भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीति को उजागर करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर हर घर में त्रासदी फैल गई है, और बिजली कंपनियों तथा सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से बिहारवासियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। “स्मार्ट मीटर के कारण बिजली के बिल में अचानक वृद्धि क्यों हो रही है? यह एक गंभीर सवाल है, जिसका जवाब सरकार को देना चाहिए।”
धरने में उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं में जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव, राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर विनय कुमार सुमन, पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवल यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आरके मंडल, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। सभी ने सरकार पर निशाना साधते हुए स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और इसे समाप्त करने की मांग की।
धरना में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए, जिन्होंने एक सुर में सरकार की नीतियों का विरोध किया और स्मार्ट मीटर को हटाने की पुरजोर मांग की।