स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ की रीमेक ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रहा फीका
भावनाओं से रहित ट्रेलर देख दर्शक बोले – आमिर अब भी ‘PK’ मोड में हैं
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर जारी किया गया। यह फिल्म 2018 की चर्चित स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी ‘Campeones’ की हिंदी रीमेक है।
फिल्म के ट्रेलर से जहां भावनाओं की लहर उठनी चाहिए थी, वहीं यह एक ठंडी हवा की तरह निकल गया। न उत्साह, न प्रेरणा और न ही कोई नवाचार—दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया में यही नज़र आया। सोशल मीडिया पर लोग ट्रेलर को “भावनात्मक रूप से खोखला” और “बेमन का प्रयास” बता रहे हैं।
आमिर खान का अभिनय भी आलोचनाओं के घेरे में है। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आमिर अभी भी ‘PK’ वाले अजीबो-गरीब हाव-भाव और बोली से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
जहां मूल स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ में विशेष बच्चों की भावनाओं को खेल और हास्य के माध्यम से प्रभावी रूप से उभारा गया था, वहीं इस हिंदी रीमेक में वह आत्मा कहीं गुम होती नज़र आई।
फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ट्रेलर के बाद दर्शकों की उम्मीदें ज़रूर कुछ हद तक ठंडी पड़ गई हैं। अब देखना होगा कि क्या फिल्म अपने प्रदर्शन से ट्रेलर के असर को पलट पाती है या यह भी आमिर खान की हालिया असफल फिल्मों की सूची में शामिल हो जाएगी।
रिपोर्ट: निहाल देव दत्ता