साहिबगंज-जमालपुर और भागलपुर-बांका के बीच अतिरिक्त ट्रेनें

मुंगेर

दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। मालदा डिवीजन की ओर से 30 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 तक साहिबगंज-जमालपुर और भागलपुर-बांका के बीच दो अतिरिक्त डेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे पर्व के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन संख्या 03419/03420 साहिबगंज-जमालपुर डेमू स्पेशल साहिबगंज से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 11:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहां से यह 11:40 बजे रवाना होकर 13:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार जमालपुर से शाम 14:30 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन 16:00 बजे भागलपुर और 18:35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।

वहीं, भागलपुर और बांका के बीच संचालित ट्रेन संख्या 03421/03422 भागलपुर से रात 20:50 बजे खुलेगी और 22:35 बजे बांका पहुंचेगी। बांका से यह ट्रेन रात 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 01:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

सभी डेमू ट्रेनें यात्रा मार्ग के प्रत्येक स्टेशन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा हो सके। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य त्योहारों के दौरान तीर्थयात्रियों को निर्बाध यात्रा सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन तीर्थयात्रियों को गंगा स्नान और पूजा स्थलों तक पहुंचाने में सहायक होगा।

मित्रा जी ने यात्रियों से अपील की कि वे इन सेवाओं का लाभ उठाएं और पर्व के दौरान सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *