उद्घाटन समारोह में मचाया धमाल

कोलकाता, – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में धूमधाम से संपन्न हुआ। बॉलीवुड सितारों, संगीतकारों और क्रिकेट दिग्गजों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

शो की शुरुआत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के दमदार भाषण से हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक शाहरुख ने क्रिकेट की एकजुट करने वाली ताकत को सलाम किया। उनकी बातें सुनकर स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस झूम उठे।

इसके बाद मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी सुरमयी आवाज़ से समां बांधा। उनके मधुर गीतों ने समारोह में संगीतमय रंग भर दिया। वहीं, अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी दिलकश अदाओं और ऊर्जावान डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी खास शैली में धमाकेदार प्रस्तुति दी, जिससे युवा दर्शक झूम उठे। संगीत, नृत्य और ग्लैमर के इस मिश्रण ने माहौल को पूरी तरह आईपीएलमय बना दिया।

हालांकि, समारोह का सबसे यादगार पल तब आया, जब शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया। शाहरुख और कोहली ने फिल्म पठान के हिट गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस किया। दोनों दिग्गजों को एक साथ थिरकता देख ईडन गार्डन्स में मौजूद दर्शक झूम उठे।

इस खास मौके पर विराट कोहली को आईपीएल में अपने 18 साल के शानदार सफर के लिए “आईपीएल 18” मोमेंटो से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके क्रिकेट में दिए गए अतुलनीय योगदान और आईपीएल में उनके सफर को सलाम था।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारी, केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान सहित सभी कलाकारों ने भाग लिया। इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर आईपीएल की भावना—खेल, मनोरंजन और भारतीय संस्कृति का शानदार मेल—को जीवंत कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *