गांधी फेलोशिप प्लेसमेंट ड्राइव: छात्रों को सामाजिक नेतृत्व के अवसरों से अवगत कराया गया
पटना, 5 फरवरी 2025 – सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्लेसमेंट सेल द्वारा मंगलवार को प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम वर्ष के छात्रों को पिरामल फाउंडेशन द्वारा संचालित गांधी फेलोशिप के नेतृत्व विकास और सामाजिक परिवर्तन के अवसरों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं पूर्णिमा सिंह, दिशा दुबे, भव्या गौतम और मन्सून महांति ने गांधी फेलोशिप के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को फेलोशिप की भूमिका, ग्रामीण विकास में इसके प्रभाव और नेतृत्व क्षमता को निखारने में इसकी अहमियत के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक्सपर्ट टॉक से हुई, जहां वक्ताओं ने गांधी फेलोशिप के तहत अपने अनुभवों और चुनौतियों पर चर्चा की। इसके बाद फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन में छात्रों ने उनसे सीधे संवाद किया और फेलोशिप से जुड़ी संभावनाओं को समझा। सत्र के अंत में इच्छुक छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई।
छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक परिवर्तन व नेतृत्व कौशल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। प्लेसमेंट सेल ने सभी वक्ताओं का आभार प्रकट किया और छात्रों को इस प्रतिष्ठित अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।