कक्षा से परे सीखने की बातें
सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
दिनांक: 4 जनवरी 2025
पटना। प्रबंध और प्रौद्योगिकी विभाग ने 4 जनवरी 2025 को एक प्रेरणादायक सत्र ‘पूर्व छात्र संवाद: कक्षा से परे सीखने की बातें’ का आयोजन किया। इस सत्र में बीबीए 2024 बैच के पूर्व छात्र अविराज पांडे और अस्प्रिहा दुबे ने प्रथम वर्ष के छात्रों को अपने अनुभव साझा किए।
अविराज पांडे ने समय प्रबंधन, नेटवर्किंग, और इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार इंटर्नशिप अकादमिक शिक्षा और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच सेतु का कार्य करती है। वहीं, अस्प्रिहा दुबे ने व्यक्तिगत ब्रांडिंग, अनुकूलता और पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। दोनों ने छात्रों को प्रेरणादायक प्रसंगों और व्यावहारिक सुझावों से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के संयोजक और विभाग समन्वयक श्री पियूष सहाय ने सत्र की शुरुआत करते हुए पूर्व छात्रों के साथ जुड़ने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को कक्षा के बाहर व्यावहारिक ज्ञान और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने पूर्व छात्रों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को इस तरह के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने खुलकर सवाल पूछे। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र का समापन हुआ।
विभाग ने श्री पियूष सहाय और दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक यादगार और शिक्षाप्रद आयोजन बताया।