सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व
पटना
सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 21 दिसंबर 2024 को क्रिसमस पर्व के अवसर पर प्रेम, आनंद और दानशीलता का उत्सव मनाया गया। यह आयोजन विश्वास, संगीत और नृत्य का एक सुंदर समागम था, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी ने माहौल को और खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कैरल गायन से हुई। इनके सुरों ने पूरे प्रांगण को उत्सवमय बना दिया और क्रिसमस की भावना को जीवंत कर दिया। इसके बाद जीवन और प्रेम के संदेशों से ओतप्रोत ईसा मसीह के जीवन पर आधारित एक भावनात्मक वीडियो प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति ने सभी को करुणा, प्रेम और आशा के संदेश को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था ऊर्जावान और रंगारंग क्रिसमस डांस, जिसने मंच को जीवंत बना दिया। यह नृत्य प्रस्तुति हर दर्शक के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रही और एक यादगार क्षण बन गई।
इस शुभ अवसर पर प्राचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरास एसजे, उप-प्राचार्य फादर डॉ. शैरी जॉर्ज एसजे, रेक्टर फादर जोसेफ सेबेस्टियन एसजे और प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, समर्पित संकाय, कर्मचारी और उत्साही छात्रों ने इस आयोजन को सफल और खास बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कॉलेज परिवार ने इस अवसर पर सभी के लिए शांति, खुशी और अपार आशीर्वाद की कामना की।