सूढ़ी समाज की बैठक में पटना महासम्मेलन को लेकर बनी रणनीति, साईं शंकर बने जमालपुर संयोजक
जमालपुर (सदर बाजार)।
जमालपुर सदर बाजार स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स विवाह भवन में रविवार को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन की एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक अनिल वैद्य ने की, जबकि मंच संचालन संजय सरस्वती ने किया।
बैठक का मुख्य एजेंडा सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा वर्ग (अ.पि.व.) में शामिल कराने के लिए आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर था। संगठन ने जमालपुर और मुंगेर क्षेत्र से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड पार्षद साईं शंकर को जमालपुर इकाई का संयोजक, हरिओम मंडल को सह-संयोजक तथा मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया, जिसमें रवीश चंद्र, ब्रजेश कुमार, उदय नारायण साह, अरुण कुमार आजाद, अमित कुमार, संतोष नायक, राजेंद्र प्रसाद मंडल, चंदन कुमार, उत्तम कुमार, विनोद कुमार, रुपेश कुमार, ध्रुव नायक, विक्की कुमार, पीयूष कुमार समेत अन्य शामिल हैं।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के 36 वार्डों में सक्रिय अभियान चलाकर समाज के अधिक से अधिक लोगों को पटना चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर रंजीत कुमार आर्य, नवल किशोर प्रसाद, ज्योति वैध, रीता कुमारी, शर्मिला कुमार मंडल, मीना देवी, दिनेश प्रसाद मोदी समेत कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।