सुपौल (सिमराही नगर पंचायत)
एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में ब्रह्माकुमारी फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर और सीनियर ट्रेनर रमण भतराई ने विद्यार्थियों को सतत प्रयासों से सफलता प्राप्त करने के विषय पर मार्गदर्शन दिया।
अपने संबोधन में भतराई ने छात्रों को अनुशासन की महत्ता समझाते हुए कहा कि “स्वयं में अनुशासन विकसित कर हम किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने बच्चों को यह भी याद दिलाया कि राष्ट्र का भविष्य उनके हाथों में है, और उनके चारित्रिक निर्माण से ही देश की उन्नति संभव है।
विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने इस अवसर पर वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “ऐसे सत्रों से न केवल विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका नैतिक और चारित्रिक विकास भी सुनिश्चित होता है।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस सत्र का संयोजन और संचालन विद्यालय के प्राचार्य किसलय रवि द्वारा किया गया, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।