सूड़ी समाज की बैठक में “पटना चलो” का आह्वान, अति पिछड़ा वर्ग में शामिल होने की मांग तेज
जमालपुर (मुंगेर)।
बड़ी केशोपुर के राज हेरीटेज विवाह भवन में रविवार को अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती ने की, जबकि मंच संचालन संयोजक सह वार्ड पार्षद साईं शंकर ने संभाला।
बैठक में वार्ड संख्या 23 एवं 24 के सूड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सूड़ी जाति को अति पिछड़ा वर्ग (एबीसी) में शामिल करने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया। इसी क्रम में संगठन द्वारा 8 जून को पटना के बापू सभागार में एक भव्य महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बैठक में जमालपुर और मुंगेर क्षेत्र से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, वार्ड पार्षद सुदेश मंडल, उपेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार मंडल, रवि कुमार, सुमित कुमार, मुरली मंडल, संजय कुमार साह, पप्पू मंडल, विनोद कुमार साह, रूपेश कुमार, दिवाकर कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, सोनी कुमार, मनोहर नायक, राजेश कुमार, शंकर मंडल, नवल किशोर, श्याम कुमार मंडल एवं मदन मोहन नायक सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज की एकजुटता से ही वर्षों से लंबित मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया जा सकता है। अंत में सभी ने ‘पटना चलो’ का संकल्प लेते हुए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी में जुटने का आह्वान किया।