सीबीआई ने दायर की क्लोजर रिपोर्ट, विशेष अदालत लेगी फैसला
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी जांच रिपोर्ट विशेष अदालत में पेश कर दी है। अब अदालत तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाएगा या एजेंसी को आगे जांच के निर्देश दिए जाएंगे।
सीबीआई ने शनिवार को यह क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया गया है। जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में एम्स (AIIMS) की फॉरेंसिक टीम की राय का हवाला दिया, जिसमें अभिनेता को जहर देने या गला घोंटने की आशंका को खारिज किया गया था।
बिहार पुलिस से सीबीआई को सौंपी गई थी जांच
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद बिहार पुलिस की मांग पर सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में लिया था।
रिया चक्रवर्ती से लेकर करीबियों के बयान लिए गए
जांच के दौरान सीबीआई ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और अभिनेता के करीबी लोगों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा, सुशांत की मेडिकल रिपोर्ट्स और वित्तीय लेन-देन की भी जांच की गई।
सुशांत के पिता ने लगाए थे आर्थिक शोषण के आरोप
राजपूत के पिता ने आरोप लगाया था कि रिया और उनके परिवार ने उनके बेटे के पैसे हड़प लिए थे। हालांकि, रिया ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था और कई इंटरव्यू में खुद को निर्दोष बताया था।