स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस
राजासराय। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को सेवा भारत की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 (टिटपिनिया) एवं केंद्र संख्या 153 (राजासराय) पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा दीदी और दो गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को समझाना और लोगों को बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी देना था। इस अवसर पर सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को हैंडवॉश करवा कर यह समझाया कि खाना खाने से पहले हाथ धोना क्यों आवश्यक है और यह कैसे बीमारियों को दूर रखने में सहायक होता है।
सेवा भारत की कार्यकर्ता रंजू प्रकाश और सोनी देवी ने लोगों से आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत साफ-सफाई से होती है और यदि हम खुद को और अपने घर-परिवार को स्वच्छ रखें, तो कई तरह की बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं।
इस मौके पर उपस्थित आशा दीदियों ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता अपनाने और पोषण का ध्यान रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को हैंडवॉश की विधि भी सिखाई गई और स्वच्छता संबंधी नारे लगवाए गए।
स्थानीय लोगों ने सेवा भारत के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ती है, जो समाज के समग्र स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।