सीरीज 1-1 से बराबर
गकेबरहा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। इस जीत के साथ अफ्रीका ने भारत की 11 मैचों की जीत की लय को भी तोड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम तेज और उछाल भरी पिच पर 124 रन पर छह विकेट खोकर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल (27 रन, 21 गेंद) और हार्दिक पंड्या (39 रन, 45 गेंद) ने संघर्ष करते हुए पारी को संभाला, लेकिन अन्य बल्लेबाज दबाव में नहीं टिक सके।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही, एक समय टीम 66 रन पर छह और फिर 86 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी। परंतु युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 47 रन, 41 गेंद) और गेराल्ड कोएत्जी (नाबाद 19 रन, 9 गेंद) ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 17 रन देकर पांच विकेट झटके। चक्रवर्ती ने अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स और डेविड मिलर जैसे मुख्य बल्लेबाजों को आउट कर टीम को जीत की उम्मीद दी। लेकिन स्टब्स और कोएत्जी की जुझारू बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाजों की रणनीति असफल रही।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (शून्य) और संजू सैमसन (2) जैसे प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप होना टीम के लिए चिंता का विषय रहा।