पटना
राजधानी पटना में अपराधियों की बेखौफी का एक और मामला सामने आया है। इस बार कंकड़बाग के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शो रूम, तनिष्क में लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है, जब चार नकाबपोश अपराधी शो रूम में घुसे और 3 लाख के गहने व 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी दो बाइक पर आए थे और शो रूम में प्रवेश कर महज पौने दो मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के समय शो रूम के भीतर कोई ग्राहक नहीं था, जिससे अपराधियों ने बेरोकटोक लूटपाट की। साथ ही उन्होंने शो रूम के कर्मचारियों के 6 मोबाइल भी लूट लिए, ताकि पुलिस को सूचना देने में देरी हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह ध्यान देने योग्य है कि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहीं बिहार के डीजीपी आलोक राज का भी निजी निवास है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
इस तरह की घटना राजधानी में बढ़ते अपराधों की गंभीर स्थिति को दर्शाती है, जहां पब्लिक प्लेस में भी अपराधी बिना डर के वारदात को अंजाम दे रहे हैं।