तेजप्रताप को लालू का अलविदा : पारिवारिक और पार्टी दोनों से 6 साल के लिए बाहर
– विशेष संवाददाता, पटना
पटना। बिहार की सियासत में शनिवार को बड़ा भूचाल आया जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को न सिर्फ पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया, बल्कि उन्हें पारिवारिक दायरे से भी अलग कर दिया। इस निर्णय से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है।
लालू यादव ने यह अहम घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर करते हुए कहा कि तेजप्रताप यादव का व्यवहार पार्टी के सिद्धांतों और पारिवारिक मर्यादाओं के अनुकूल नहीं है। उन्होंने लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की उपेक्षा हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। तेजप्रताप की गतिविधियां, उनका लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक आदर्शों के प्रतिकूल है। अतः मैं उन्हें पार्टी और परिवार, दोनों से अलग करता हूँ।”
लालू ने स्पष्ट किया कि अब से तेजप्रताप की पार्टी या पारिवारिक गतिविधियों में कोई भूमिका नहीं होगी। साथ ही उन्हें राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा, “अपने निजी जीवन के निर्णय लेने की क्षमता उनमें है। जो भी लोग उनसे संबंध बनाए रखना चाहें, वे अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लें। सार्वजनिक जीवन में मैंने सदैव लोकलाज और मर्यादा का पालन किया है, और परिवार के अन्य सदस्य भी इसी मार्ग पर चले हैं।”