पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का 35वां जन्मदिन राजद कार्यालय में जोरदार तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पिता लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजस्वी को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्हें जनसेवा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
लालू ने अपने पत्र में तेजस्वी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि बिहार के जन-जन का जीवन “यशस्वी और तेजस्वी” बने, इसके लिए देवी-देवताओं का आशीर्वाद सदा उनके साथ रहे। उन्होंने कहा, “तुम जनता के हो, जनता के रहोगे,” और तेजस्वी से बिहार की सेवा में खुद को समर्पित रखने की बात कही।
उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि तेजस्वी अपने संकल्पों को निभाते हुए नौजवानों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और मजदूरों के अधिकार, तथा महिलाओं के सम्मान के लिए काम करें। पत्र में लालू ने लिखा कि जब भी कोई चुनौती आए, तेजस्वी को अपने जनता मालिकों के बीच जाना चाहिए और सकारात्मकता से काम करना चाहिए।
राजद कार्यालय में तेजस्वी का जन्मदिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। 35 पाउंड का केक काटा गया, वृक्षारोपण किया गया और उपस्थित लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर तेजस्वी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जोश भरे अंदाज में तालियां बजाई और उनके लंबे जीवन की कामना की।