राजद नेता ने केंद्र पर साधा निशाना, बिहार को ठगने का लगाया आरोप

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को नजरअंदाज किया गया है।

तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार को बार-बार ठगा गया है और यहां की जनता को केवल वादों के जाल में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही है और विकास के मुद्दे पर राज्य को पीछे धकेल रही है।

ईडी और सीबीआई पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर भी निशाना साधते हुए उन्हें “भाजपा के प्रकोष्ठ” करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव नजदीक हैं और इसी कारण राजद नेताओं और उनके करीबियों पर छापेमारी की जा रही है।

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “सीबीआई को मेरा घर स्थायी कार्यालय बना लेना चाहिए।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर नई गठबंधन सरकार बनाई, तबसे विपक्षी नेताओं और उनके परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है।

चुनाव के मद्देनजर बड़े दावे की संभावना

तेजस्वी ने दावा किया कि चुनावी मौसम में केंद्र सरकार के मंत्री बिहार में बड़े-बड़े दावे करेंगे, लेकिन इन घोषणाओं का जमीन पर कोई असर नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ वादों का पुलिंदा पेश किया जाएगा।

उन्होंने विजय कुमार चौधरी, ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों पर हुई छापेमारी को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि यह सब बिहार की जनता को गुमराह करने की साजिश है।

तेजस्वी ने अंत में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बिहार के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त किया जाए और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *