टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोले रोहित शर्मा, अब नए कप्तान की खोज शुरू
बुमराह, राहुल, गिल और पंत रेस में; इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा फैसला संभव
भारत के सीनियर बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 38 वर्षीय रोहित ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अब वह टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले, जिनमें 4,301 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े, और उनका औसत 40.57 का रहा। टेस्ट करियर की दूसरी पारी में वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक टीम का नेतृत्व किया।
अब जब भारत को आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, तो टीम इंडिया को एक नए टेस्ट कप्तान की जरूरत होगी। संभावित दावेदारों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है।
कप्तानी की दौड़ में कौन है सबसे आगे?
बुमराह ने पहले भी एक टेस्ट में कप्तानी की है और उनके शांत स्वभाव को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें जिम्मेदारी दे सकता है। वहीं केएल राहुल को भी अनुभव और नेतृत्व क्षमता के कारण मजबूत दावेदार माना जा रहा है। शुभमन गिल युवा हैं लेकिन उनके खेल में परिपक्वता है। ऋषभ पंत, जो चोट के बाद वापसी कर चुके हैं, आक्रामक नेतृत्व के लिए पहचाने जाते हैं।
बीसीसीआई जल्द करेगा निर्णय
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में चयनकर्ताओं और कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि कौन खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में टीम को बेहतर तरीके से संभाल सकता है।
रोहित की विदाई से भावुक हुआ क्रिकेट जगत
रोहित शर्मा के इस फैसले से क्रिकेट जगत में भावुकता का माहौल है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।