खड़गपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में बढ़ती ठंड के मद्देनजर समाजसेवियों ने 40 गरीब और निसहाय लोगों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की। यह वितरण सशक्त फाउंडेशन, मुंगेर के उपाध्यक्ष प्रहलाद कुमार और रेलकर्मी रवि शंकर सिंह उर्फ भगवान सिंह की पहल पर किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद कुमार ने कहा, “गरीब और निसहाय व्यक्तियों के लिए ठंड के मौसम में जीवनयापन करना अत्यंत कठिन हो जाता है। गर्म कपड़े खरीदने के लिए उनके पास आर्थिक संसाधन नहीं होते हैं। ऐसे में सक्षम वर्ग का कर्तव्य है कि वे जरूरतमंदों की मदद करें। समाज तभी खुशहाल हो सकता है जब उसका हर वर्ग सुरक्षित और संतुष्ट हो।”
कार्यक्रम में समाजसेवियों ने यह संदेश भी दिया कि जरूरतमंदों की सहायता करना मानव धर्म का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इस मौके पर मौलेश्वरी सिंह, शनिचर पासवान, पुष्पेंद्र कुमार, विक्की कुमार, चंदन दास और गौरी कुमारी जैसे स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।