त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का द्वितीय दिवस संपन्न
शैक्षणिक गुणवत्ता व नवीन सत्र की तैयारियों पर हुई गहन चर्चा
मुंगेर। सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आयोजित त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि, आचार्य पाणिनी मिश्रा, शीला मेहता, चंद्र प्रकाश झा और विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन आचार्या मधु यादव ने किया, जबकि अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कराया।
कार्यशाला के दौरान विद्यालय की कार्ययोजना और आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य सप्ताह, छात्र संसद गठन, अभिभावक गोष्ठी, बालिका शिक्षा, गणित-विज्ञान मेला और वार्षिकोत्सव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
शिक्षण गुणवत्ता को लेकर मंथन
कार्यशाला में शिक्षकों ने शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। संजीव कुमार सिन्हा, गोपाल कृष्ण और पाणिनी मिश्रा ने शिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाने के सुझाव दिए। वहीं, सुजीता कुमारी, विजय कुमार और सुरीति राज ने शुद्ध भाषा, सुंदर लेखन और अनुशासित वेश-भूषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
नवीन सत्र की तैयारियां जोरों पर
आगामी सत्र को लेकर भी कार्यशाला में रणनीति बनाई गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कक्षाचार्यों की घोषणा की, जबकि शिक्षण प्रमुखों ने समय सारणी तैयार कर शिक्षकों के बीच उसका वितरण किया। आचार्य चंद्र प्रकाश झा ने पाठ्यक्रम क्रियान्वयन पर विचार साझा किया, जबकि उत्पल यादव ने आंग्ल संभाषण और चंद्रभूषण राय ने संस्कृत संभाषण में दक्षता बढ़ाने के सुझाव दिए।
द्वितीय दिवस का समापन आचार्य प्रियरंजन कुमार सिंह और राजाराम सिंह के नेतृत्व में शारीरिक अभ्यास और संघ प्रार्थना के साथ हुआ। कार्यशाला में जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।